हरिद्वार। उत्तराखंड राजकीय उचित दर विक्रेता एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बैठक कर गत वर्ष हुए लाॅकडाउन के दौरान बांटे गए मु्फ्त राशन का लाभांश व भाड़ा भुगतान किए जान की मांग की है। साथ ही पिछला भुगतान मिलने तक मुफत राशन नहीं बांटने की चेतावनी भी दी है। ज्वालापुर के धीरवाली में हुई एसोसिएश की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने कहा कि देश में कोरोना की दूसरी लहर आने पर प्रधानमंत्री द्वारा पुनः मुफ्त राशन बंटवाने का ऐलान किया है। इसका सभी स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि गत वर्ष किए गए लाॅकडाउन के दौरान 5 माह तक मुफ्त राशन बंटवाया गया था। जिसका कोई भी लाभांश व भाड़ा उचित दर विक्रेताओं को नहीं दिया गया। सिर्फ आश्वासन ही दिया गया। इस बारे में खाद्य सचिव से मिलने पर उन्होंने बताया कि बजट आ गया है जल्द ही खाते में पैसा पहुंच जाएगा। लेकिन 3 माह से ऊपर हो गए परंतु ना लाभांश मिला ना ही भाड़ा। बैठक में तय किया गया कि जब तक पिछला भुगतान नहीं होगा तब तक उचित दर विक्रेता मुफ्त खाद्यान्न नहीं बाटेंगे। साथ ही यह भी तय किया कि कोरोना काल में मशीनों में अंगूठा भी नहीं लगाएंगे। क्योंकि इससे वायरस फैलने के घातक परिणाम हो सकते हैं। जिला महामंत्री प्रदीप अग्रवाल, उपाध्यक्ष नाथीराम सैनी, सुभाष जैन, कपिल गुलाटी, महाराज किशन सेठ ने भी विचार रखे। बैठक में बहादराबाद से राकेश गुप्ता, रुड़की से जरीफ अहमद व कुलदीप, लक्सर से मैनपाल, नारसन से सुनील कुमार, मंगलौर से रघुवीर सिंह, लंढोरा से संजय कुमार उपस्थित रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment