हरिद्वार। हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी प्लेटफॉर्म हीरो वीकेयर के तहत रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम, कनखल के साथ कोविड पीड़ितों को इलाज उपलब्ध कराने के लिए सहभागिता की है। इसके लिए टीमों की क्षमता और अन्य आपातकालीन चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के स्वास्थ्य संबंधी बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने में मदद कर रहा है। मिशन को हरिद्वार क्षेत्र में कोरोनावायरस के प्रसार को कम करने के लिए तत्काल स्वास्थ्य योजना को तैनात करने में भी मदद करेगा। इसके अलावा, हीरो मोटोकॉर्प उत्तराखंड के चार अस्पतालों, हरियाणा के सात अस्पतालों, गुरुग्राम में चार अस्पतालों, जयपुर के तीन अस्पतालों, राजस्थान के अलवर में और गुजरात में हलोल के पास एक अस्पताल में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए अपने दोपहिया वाहन उपलब्ध करा रहा है। हीरो मोटोकॉर्प ने दिल्ली और हरियाणा के कुछ अस्पतालों द्वारा आपातकालीन चिकित्सा उपयोग के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर का भी योगदान दिया है। कंपनी स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा उपयोग के लिए विभिन्न राज्यों में स्वास्थ्य अधिकारियों को पीपीई किट्स भी दान कर रही है। डीएम सी.रविशंकर ने हीरो मोटोकार्प के कहा कि प्रयासों की सराहना करते हुए अन्य कंपनियों से भी मदद के लिए आगे आने का आग्रह करते हुए कहा कि इससे वायरस और आर्थिक कठिनाइयों को दूर करने के प्रयासों को बल मिलेगा। रामकृष्ण मिशन अस्पताल के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट स्वामी दयाधीपानंद, डा.शिवकुमार महाराज ने कहा कि हीरो मोटोकॉर्प का समर्थन हमारे मिशन को मजबूत बनाए रखेगा और हम इस सहयोग की मदद से अपने मरीजों की देखभाल, जीवन को बचाने और हमारे समुदायों की रक्षा करने में मदद करते रहेंगे।
Comments
Post a Comment