हरिद्वार। गढ़वाल मंडल आयुक्त रविनाथ रमन ने सोमवार को सीसीआर से हरकी पैड़ी तक निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने हरकी पैड़ी पर बन रहे गेट का निर्माण अतिशीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सुभाष घाट पर लगे चेंजिंग रूम को टेंट लगाकर कवर करने के साथ ही भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में साफ-सफाई के निर्देश दिए। इसके बाद मण्डलायुक्त ब्रह्मकुंड होते हुए महिला घाट पहुंचे। जहां उन्होंने अधिकारियों को भीड़ बढ़ने के दौरान लगातार सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा। साथ ही महिला घाट पर लगे चेंजिंग रूम के ऊपर लगे टेंट पर संतोष जताया। इसके बाद मंडलायुक्त बैरागी कैंप स्थित 50 बेड के सेक्टर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने डाक्टर और स्टाफ के लिए पीपीई किट की उपलब्धता की जानकारी ली। बिजली और पावरकट की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोविड टेस्ट के लिए बनी जगह पर बोर्ड लगवाने और कोविड पॉजीटिव मिले मरीज को आगे के इलाज व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने इसके बाद कनखल के बस्ती राम पाठशाला के समीप स्थित गंगाघाट का निरीक्षण किया। घाट की सीढ़ियों पर जमे सिल्ट और मलबे की सफाई तत्काल कराने के निर्देश दिए।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment