हरिद्वार। मनोज खन्ना- वैश्विक महामारी के बीच कुम्भ मेला 2021 के प्रथम शाही स्नान पर पुलिस प्रशासन के दावों के उलट स्थिति दिखाई दी। सड़को पर श्रद्वालुओं की भीड़ नही होने के कारण शहर में कई स्थानों पर पुलिस द्वारा लोगों को हर की पैड़ी की ओर जाने से रोका गया। पुलिस की इस व्यवस्था से शहर के लोग अपने अपने घरों में कैद होने को मजबूर रहे। संतो के लिए सारी सुविधाओं के साथ व्यवस्था बनाने में जुटी मेला पुलिस द्वारा भले ही ब्रीफिंग के दौरान आम लोगों के साथ बेहतर व्यवहार करने की बात कही गयी हो,लेकिन धरातल पर हालात विपरीत ही रहे। मीडियाकर्मियों के लिए जारी पास को भी कई स्थानों पर नही माना गया,। ऐसा नही था कि कुम्भ के प्रथम शाही स्नान पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी हो,स्थानीय जानकारो की माने तो पिछले 11मार्च के स्नान पर्व पर जुटी भीड़़़ की अनुपात में इस बार श्रद्वालुओं की संख्या काफी कम रही। इसकी वजह कोरोना के साथ साथ कोविड गाउइ लाइन के पालन कराने की बदिशें को माना जा रहा है। सोमवार को प्रथम शाही स्नान पर शहर की सड़को पर कही भी ज्यादा भीड़ नजर नही आयी,वाबजूद पुलिस द्वारा मुख्य सड़क पर कई स्थानों पर बैरीकंटिग लगाकर शहर की ओर आने वालों को रोककर वापस भेजा गया। कई स्थानों पर मीडिया कर्मियों को भी वापस भेजा गया। दिनभर सड़को पर पैदल चलने को श्रद्वालुओं के साथ साथ स्थानीय लोग भी परेशान रहे। यहा तक ललतौरो पुल के निकट जिला अस्पताल जाने के लिए भी कई बार लोगों परेशान होना पड़ा,क्योंकि बाल्मीकि चैक के निकट बैरीकंेैट लगाकर पुलिस हर की पैड़ी की तरफ जाने वालों को वापस कर रहे थे,वहा तैनात पुलिसकर्मी जाने की मिन्नतें करने वालों से पास की मांग कर रहे थे,पास नही होने के कारण अधिकतर लोगों को वापस जना पडा।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment