अपर मेलाधिकारी के साथ अभद्रता करने वाले संत को किया जाये मेला क्षेत्र से बाहर
हरिद्वार। शिवालिक नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष विभास सिन्हा ने कहा कि मेला क्षेत्र की समस्याओं के लिए बुला कर मेला अधिकारी हरवीर सिंह के साथ धक्का मुक्की व अभद्रता करना अति निंदनीय है। बैरागी कैंप में मेला अधिकारी हरवीर सिंह के प्रति हुई घटना की जितनी निंदा की जाए उतना कम है। विभास सिन्हा ने कहा कि संत महापुरूष हिंदू संस्कृति के प्रचार प्रसार में अपना योगदान देते हैं। सनातन संस्कृति को देश दुनिया में प्रचारित करने का काम करते हैं। हमेशा ही सद्भावना का संदेश देने वाला संत समाज हमेशा से भाईचारे और एकता को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि संत समाज को ऐसे लोगों को चिन्हित कर अखाड़ों से बाहर का रास्ता दिखाए। अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह अपने आप में बहुत ही समझदार कर्तव्यशील और अपने कार्य को हर समय निभाने के लिए तत्पर रहने वाले अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं। उनकी एक विशेषता यह भी है कि वह ड्यूटी के प्रति समर्पित भाव से कार्य करते हैं। ऐसे व्यक्ति के साथ मारपीट किया जाना अति अशोभनीय कार्य है। दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही हो उनका बहिष्कार हो ताकि अन्य लोग भी इससे सबक ले सकें।
संत को शोभा नहीं देता अभद्र व्यवहार-फलाहारी बाबा
हरिद्वार। बाबा रामदेव आश्रम के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर सीताशरण दास फलाहारी बाबा ने अपर कुंभ मेला अधिकारी हरवीर सिंह पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि साधु को किसी के साथ अभद्र व्यवहार नहीं करना चाहिए। प्रैस को जारी बयान में फलाहारी बाबा ने कहा कि साधु तो भगवान के समान होते है, साधु के अंदर क्षमा होनी चाहिए लेकिन कुछ साधु संत उदंड हो गए। जिससे बैरागी कैंप में यह घटना घटित हुई। जो सन्त समाज की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाती है। उन्होंने कहा कि पहले भी बिना सरकार की सहायता के कुम्भ का आयोजन होता था। लेकिन अब कुछ राजनैतिक सन्त प्रशासन पर और सरकार पर दबाव बनाकर अपनी राजनीति चमकाना चाहते है जो सन्त समाज को शोभा नहीं देता है।
Comments
Post a Comment