हरिद्वार। ज्वालापुर के वार्ड 21 स्थित शारदा नगर निवासी वरिष्ठ नागरिकों ने नगर आयुक्त को पत्र प्रेषित कर गंदगी से निजात दिलाने की मांग की है। पत्र में चरण सिंह, दीपक विश्नोई, दीपचंद राजपूत, रामकृष्ण केसरी, मुदित कुमार, विजेंद्र कुमार शर्मा व संतोष कुमार शर्मा ने नगर आयुक्त को बताया है कि कालोनी में एक व्यक्ति अपने मकान मे मिठाई बनाने का कार्य करता है। मिठाई बनाने के लिए प्रयुक्त होने वाले पदार्थो के अवशेष नालियों में बहाए जाने से गंदगी उत्पन्न हो रही है। गंदगी के कारण नालियों में उत्पन्न हो रहे मक्खी, मच्छर व कीड़े मकानो में प्रवेश कर रहे है। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुजुर्गो का कहना है कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में साफ सफाई बेहद जरूरी है। वरिष्ठ नागरिकों की शारीरिक रोग प्रतिरोध क्षमता बहुत कम होती है। इसलिए गंदगी से बीमार होने का खतरा बढ़ रहा है। बुजुर्ग नागरिकों ने मांग की है कि कालोनी में चल रहे मिठाई बनाने के कार्य को बंद कराया जाए। जिससे सभी सुरक्षित रह सकें।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment