हरिद्वार। डा.भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव समिति के पदाधिकारियों द्वारा भारत रत्न डा.भीमराव डा.अंबेडकर का 130वां जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। रविदास आश्रम निकट कन्या इंटर कालेज ज्वालापुर में डा.भीमराव अंबेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक नेपाल सिंह, समिति के अध्यक्ष विशाल राठौर, महामंत्री योगेश कुमार, कोषाध्यक्ष सुमित कुमार, उपाध्यक्ष महेश उनियाल, मंत्री नवीन कुमार, विशाल कुमार ने कार्यक्रम में पहुंचे अतिथीयों का स्वागत कर आभार जताया। मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, मेयर अनिता शर्मा, प्रदेश महामंत्री उत्तराखण्ड कांग्रेस सतीश कुमार, डा.संजय पालीवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष बसपा रामकुमार राणा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने डा.अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष् मदन कौशिक ने सभी को डा.भीमराव अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महान कानूनविद डा.भीमराव अंबेडकर ने विश्व का सबसे बेहतरीन संविधान देश को प्रदान करने में महत्पपूर्ण भूमिका निभायी। भाजपा पार्टी देश भर में दलित समाज को उचित सम्मान देने का काम कर रही है। इस अवसर कार्यक्रम संयोजक नेपाल सिंह ने कहा कि डा.भीमराव अंबेडकर के जीवन दर्शन से समाज को प्रेरणा मिलती है। संविधान रचियता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने राष्ट्र निर्माण में बहुआयामी योगदान दिया। उनके विचारों को आत्मसात करने की आवश्यकता है। अध्यक्ष विशाल राठौर ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के जीवन से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्हांेंने आदर्श समाज की परिकल्पना को साकार करने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया। उन्होंने शिक्षा के प्रचार प्रसार में हमेशा ही बढचढ़ कर योगदान किया। संविधान रचियता बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर का जीवन आज भी प्रासंगिक है। महामंत्री योगेश कुमार व सुमित कुमार ने सभी को बाबा साहेब के विचारों को प्रचारित प्रसारित करने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम में डा.भीमराव अंबेडकर के आदर्शो को जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया। इस दौरान निशा पुण्डीर, राजेंद्र कटारिया, आदेश कुमार, योगेंद्र पाल, जयपाल सिंह, मेहर सिंह, बाबूराम जायसवाल, रामकुमार, रमेश रवि, रामपाल, सोमपाल सागर, सौराज सिंह, रफल सिंह, केबी सिंह, सीपी सिंह, रमेश भारती, सुखपाल जायसवाल, वरूण बालियान, गौतम कुमार, सतीश कुमार, रोहिताश कुंवर चैहान, धर्मपाल ठेकेदार, बलराम राठौर, जगपाल, राजेंद्र देओल, धर्मवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment