हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में मामूली बात को लेकर हुये विवाद मेे कनखल में एक युवक ने अपने पड़ोसी दोस्त की ईंट से हमला कर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने कुछ ही घंटे में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि शादी में घुडचढ़ी के दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। कनखल पुलिस के मुताबिक शकरावाला जगजीतपुर कनखल निवासी परमजीत (32) पुत्र सुंदर लाल ग्रामीण बैंक में काम करते थे। रविवार दोपहर को परमजीत अपने दोस्तों के साथ पथरी के बहादरपुर जट्ट स्थित गांव में बारात में गए थे। पड़ोस से ही एक बारात पथरी गई थी। बारात में परमजीत का पड़ोसी दोस्त मोहित पुत्र नरेश भी गया था। मोहित के अनुसार बारात में घुड़चढ़ी के दौरान जब उन्होंने दूल्हे के सिर पर रुपये लगाये तो पड़ोसी परमजीत और उनके साथियों ने पीछे से लात मारी, जिससे वह गिर गया। मोहित शांत हो गया। घर पहुंचा तो रात में परमजीत अपने चचेरे भाई विक्रान्त, राहुल, सागर, अरुण के साथ राहुल के घर के सामने खड़े होकर बात कर रहा था। तभी मोहित अपने घर से बाहर आया और पीछे से परमजीत के सिर पर हमला बोल दिया। जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गया। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से उन्हें देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया। उपचार के दौरान परमजीत की देर रात मौत हो गई। फरार हुए आरोपी को कुछ ही घंटों में पुलिस ने गुरुकुल तिराहे से गिरफ्तार कर लिया है। सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment