हरिद्वार। हिंदू वाहिनी एवं सावक मंच के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को 14 वे दिन ‘‘नया दिन, नया सवेरा, नए संकल्प के साथ‘‘करोनाकाल के दौरान जरूरतमंद गरीब परिवारों में राशन वितरण जारी रखते हुए जोगिया मठ, बड़ा बाजार, जोगिया मंडी,भीमगोडा,नई बस्ती के जरूरतमंद गरीब परिवारों में राशन वितरित किया। भारतीय हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सावक मंच संयोजक चंद्रमोहन कौशिक ने कहा कि हमारा यही प्रयास है की वैश्विक महामारी मे आर्थिक रूप से टूट चुके मध्यम वर्गीय जरूरतमंद परिवार रोटी के अभाव में भूखे ना रहे। उन्होंने अपने सभी सहयोगियों का हृदय से धन्यवाद करते हुए कहा कि जो वर्तमान संकट काल की विषम परिस्थितियों मे भी पूरी निष्ठा एवं लगन से हमारे साथ जनसेवा मे जुटे हुए हैं,वो निश्चित रूप से सराहनीय कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा की हमें जब भी कोई फोन कॉल या अन्य संपर्क माध्यमों से किसी जरूरतमंद परिवार मैं राशन के अभाव की सूचना प्राप्त होती है हमारे कार्यकर्ता तत्काल ऐसे जरूरतमंद परिवारों को राशन उपलब्ध कराते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा जरूरतमंद परिवारों के स्वाभिमान एवं सम्मान की रक्षा करते हुए राशन देते हुए ऐसे परिवारों की कोई ऐसी फोटो नहीं ली जाती हैं जिसमें उनका चेहरा दिखाई देता है। उन्होंने सभी राशन वितरण करने वाली संस्थाओं के महानुभावों से भी अपील करते हुए कहा कि वर्तमान समय और परिस्थिति ने मनुष्य को असहाय एवं मजबूर तो किया है परंतु हम सब को अपनी ओर से इंसानियत का धर्म निभाते हुए यही प्रयास करना चाहिए कि हमारे कृत्य से किसी परिवार के मान सम्मान एवं उनकी भावनाओं को ठेस ना पहुंचे। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद परिवार को राशन देते हुए उनके चेहरे की फोटो लेकर समाज में उनके मान सम्मान को कदापि कम ना किया जाए। सहयोग करने वालों में महंत रोहित गिरी, सावक मंच जिलाध्यक्ष कीर्तिकांत शर्मा, शिवम कौशिक, प्रताप कन्याल, अनुज मित्तल, विनोद शर्मा, राजीव जैन, नितिन शर्मा, पीयूष कौशिक, भजन सिंह, आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment