हरिद्वार। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कलेक्ट्रेट सभागार में बाल विकास विभाग के अधिकारियों सीडीपीओ, सुपरवाइजर स्तर के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित समस्त अधिकारियों से आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से बच्चों व माताओं को दिये जाने वाले टेकहोम राशन के वितरण तथा कुपोषित तथा अति कुपोषित बच्चों के विवरण स्थिति की जानकारी ली। बहादराबाद 01 की सीडीपीओ द्वारा अभी तक टीएचआर नहीं बांटे जाने पर जिलाधिकारी हरिद्वार ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने शीघ्र ही पूर्ण पोषाहार वितरण के निर्देश सीडीपोओ को दिये। शेष ब्लाक में समय से वितरण किया जा चुका है। बाल विकास विभाग की ओर से संचालित कुपोषित, अति कुपोषित बच्चों की बेहतर देखभाल व स्वस्थ भविष्य के लिए चलाई जा रही पोषण योजना के तहत ऐसे बच्चों को विभागीय अधिकारियों द्वारा गोद लेकर उन बच्चों को पोषक तत्वों की उपलब्धता कराने व स्वस्थ अवस्था में आने तक माॅनीटरिंग किये जाने के लिए अधिकारियों को अपने नाम जमा करा दिये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने डीपीओ को निर्देश दिये कि इन बच्चों के लिए हेल्थ सप्लीमेंट का प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत करें, साथ ही पोषण पोर्टल पर समय पर एंट्री करायें। बच्चों की निगरानी के लिए माॅनीटरिंग डिवाईस,एप्प की खरीद भी करें। उन्होंने निर्देश दिये कि 05 तारीख को अनिवार्य रूप् से आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों का वजन किया जाये। बच्चों के वजन की मासिक रिपोर्ट पोषण पोर्टल पर दर्ज की जाये।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment