हरिद्वार। कोरोना काल में पुलिस प्रशासन की ओर से भी मानवीय संवेदनाओं को आगे रखते हुए विभिन्न स्तरों पर सहयोग करने का सिलसिला जारी है। जनपद के विभिन्न थाना पुलिस द्वारा अपने अपने क्षेत्र में राशन से लेकर दवाईयां सहित जरूरतमंद अथवा मांग करने पर आॅक्सीजन सिलेण्डर तक उपलब्ध कराने का कार्य कर रहे है। पुलिस के इस सामाजिक दायित्व के निर्वहन का सिलसिला शुक्रवार को जारी रहा। इस मामले में निरीक्षक यातायात विकास पुंडीर के द्वारा अपनी व्यक्तिगत प्रयासों से 100 फूड पैकेट बनवा कर चंडी चैक, शंकराचार्य चैक और प्रेम नगर आश्रम में बेहद जरूरतमंद लोगों को वितरित किए गए तथा इसके साथ पानी की बोतल व मास्क का भी वितरण किया गया।
Comments
Post a Comment