हरिद्वार। जिलाधिकारी सी0 रविशंकर से सोमवार को कैम्प कार्यालय में डाॅ0 आर0एस0 दूबे, उप महाप्रबन्धक(सिविल), उत्तराखण्ड मेट्रो रेल, शहरी अवस्थापना एवं भवन निर्माण निगम लि0 द्वारा हरिद्वार शहर में परिवहन की पी0आर0टी0(पर्सनलाइज रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) प्रणाली हेतु तैयार किये प्रस्ताव के सम्बन्ध में चर्चा हुई। जिलाधिकारी सी0 रविशंकर को डाॅ0 आर0एस0 दूबे तथा उनकी टीम ने पी0आर0टी0(पर्सनलाइज रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) प्रणाली के सम्बन्ध में बताया कि यह योजना पी0पी0पी0 मोड पर तैयार की जायेगी। इस योजना का सर्वे दिल्ली मैट्रो एवं उत्तराखण्ड मैट्रो ने मिलकर किया है। इस प्रणाली को तैयार करने में 60 करोड़ रूपये प्रति किलोमीटर की लागत आयेगी। पी0आर0टी0(पर्सनलाइज रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) प्रणाली के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि इस सम्बन्ध में परिवहन सहित सम्बन्धित विभागों से भी सलाह-मशविरा कर लिया जाये। इस अवसर पर बृजेश मिश्रा, सेक्शन इंजीनियर सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment