Skip to main content

कार्य में लारवाही पर सस्पेंड करने की चेतावनी,लम्बित मामलों के 15दिन में करे निस्तारण

मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान एसएसपी ने दिए अधिनस्थों को निर्देश

हरिद्वार। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने कहा कि अपने कार्य में लापरवाही करने वाले कोतवाली, थाने और चैकी के प्रभारियों को तत्काल सस्पेंड किया जाएगा। उन्होंने लंबित विवेचनाओं का 15 दिन के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिए। बुधवार को मासिक अपराध की समीक्षा करते हुए एसएसपी ने आगाह करते हुए पुराने अपराधियों पर नजर रखने के साथ ही कोरोना से बचाव के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए। रोशनाबाद स्थित पुलिस लाइन में जिले के सभी थाने और कोतवालों की बैठक लेते हुए एसएसपी ने कहा कि सीओ अपने-अपने सर्किलों में समय-समय पर थानावार विवेचनाओ की लंबित विवेचनाओ की समीक्षा करें। कोई भी घटना घटित होती है तो सीओ घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना जरूर करें। समस्त थानाध्यक्ष एवं प्रभारी निरीक्षक गंभीर अपराधों व धोखाधडी, बलवे से सम्बन्धित मुकदमों के वाछिंत अभियुक्तगणों की गिरफ्तार सुनिश्चित करें तथा समय-समय पर पुलिस अधीक्षक नगर एंव देहात उक्त हेतु टीम गठित कर अभियान भी चलाना सुनिश्चित करेंगे, साथ ही समस्त क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उनके सर्किल मे जो विवेचनाएसआर कैश काफी समय से लम्बित चल रहे है उनका शीघ्र गुण दोष के आधार पर निस्तारण कराते हुये अवगत करायेगे। कहा कि कोरोना वायरस की घातक दुसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है अतः इसकी रोकथाम हेतु मास्क पहनना तथा सोशल डिस्टेन्सिंग होना बहुत आवश्यक है जिस हेतु अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अभियान चलाते हुए मास्क न पहनने वाले के विरुद्ध समय-समय पर कानूनी कार्यवाही करते हुये शासन के आदेश निर्देशो का पालन कराना सुनिश्चित करेगे। कहा कि पुराने अपराधियों पर नजर रखी जाए। एसएसपी ने कहा कि अपने मुखबिर तंत्र को मजबूत किया जाए। शराब तस्कारों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाये। कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब, खनन, नशा, जुआ जैसी गतिविधियां किसी भी दशा में न होने दें। ऐसे व्यक्तियों को चिह्नित करते उनके विरुद्ध गुंडा एक्ट, गैंगस्टर जैसी कार्रवाई करें। जनपद के कुछ थानो मे वाहन चोरो के खिलाफ  अच्छी कार्यवाही की जा रही है लेकिन कुछ थानों में अभी भी वाहन चोरी के विरुद्ध काफी प्रकरण लम्बित है जिन्हे अभियान के रुप में टीम गठित कर वाहन चोरी के गिरोह को चिन्हित करते हुए उनके  पुराने रिकार्ड चैक करते हुए सत्यापन किया जाये तथा वाहन चोरों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाये  जनपद के अधिकांश थानों द्वारा एनडीपीएस के अन्तर्गत अच्छी कार्यवाही की जा रही है फिर भी जनपद में सभी थानों एंव नारकोटिक्स सैल द्वारा आपसी समन्वय बनाकर ओर अच्छी कार्यवाही की जा सकती है जिससे एनडीपीएस के अन्तर्गत अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा सके। जिन थानों के क्षेत्रों में नकबजनी के अपराधों का खुलासा नहीं हो पा रहा है सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी समीक्षा कर तत्काल टीम गठित करते हुये उनका अनावरण की कार्यवाही करे। जनपद के राष्ट्रीय राजमार्ग एंव ब्राच रुटों पर सड़क दुर्घटनाओ की रोकथाम हेतु समय दृसमय पर चैकिंग करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाये साथ ही जिन स्थानों पर अधिकांश दुर्घटना होती है वह स्थान चिन्हित करते हुए सम्बन्धित विभागों से समन्वय बनाते हुए उनका समाधान करवाया जाये जिससे कि काफी हद तक सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। बैठक में एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, एसपी देहात प्रमेन्द्र डोबाल, एसपी ट्रैफिक प्रकाश राय, एएसपी विशाखा अशोक, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह समेत अन्य सीओ और कोतवाल मौजूद रहे। क्राइम बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। इससे पूर्व बुधवार को सेवानिवृत पुलिसकर्मियों को उपहार देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।


Comments

Popular posts from this blog

गौ गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया

  हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है।  महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...

ऋषिकेश मेयर सहित तीन नेताओं को पार्टी ने थमाया नोटिस

 हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को ...