हरिद्वार। महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार आदि मुद्दों को लेकर सीपीआईएम जिला कमेटी के कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए कामरेड पीडी बलूनी व आरपी जखमोला ने कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार बेरोजगारी, महंगाई व भ्रष्टाचार की चक्की मे पीस रही जनता को राहत देने में विफल साबित हुई है। पिछले डेढ़ वर्ष से देश का प्रत्येक वर्ग कोरोना महामारी से किसी न किसी रूप में पीड़ित है। कोरोना महामारी की वजह से बेरोजगारी तेजी से बढ़ी है। बेरोजगारी के साथ महंगाई भी आसमान छू रही है। देश की गरीब जनता बेरोजगारी व महंगाई के बीच पीस रही है। आरसी धीमान व इमरत सिंह ने कहा कि सरकार कोरोना पीड़ितों को पर्याप्त चिकित्सा व्यवस्था व इलाज उपलब्ध कराने में भी पूरी तरह नाकाम रही है। महामारी से पीड़ित लाखों लोगों की उचित इलाज नहीं मिल पाने के कारण मौत हो गयी। मृतकों के अंतिम संस्कार की भी कोई उचित व्यवस्था कर पाने में सरकार नाकाम रही। महामारी के दौर में देश की जनता के लिए उचित चिकित्सा व्यवस्था करने के बजाए सरकार विधानसभा चुनाव में जुटी रही। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में आयोजित हुए कुंभ मेले में कोविड जांच में भारी घोटाला हुआ। कुंभ के निर्माण कार्यो में भी भारी भ्रष्टाचार की शिकायतें सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना जांच घोटाले की उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से जांच कराकर दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। धरने के पश्चात सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया। धरना प्रदर्शन करने वालों में कामरेड पीडी बलूनी, आरपी जखमोला, आरसी धीमान, इमरत सिंह, हरीशचंद, केके प्रसाद, सतपाल, रमेशचन्द्र, आदेश, अमित कुमार, देवेंद्र, सुंनील कुमार, अरूण कुमार, लालदीन, सतकुमार, प्रमोद कुआर, सहेन्द्र आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।
Comments
Post a Comment