हरिद्वार। नगर में दो अलग अलग स्थानों पर अलग लगने की सूचना पर अग्निशमन विभाग ने त्वरित कारवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। पुलिस के अनुसार एमडीटी से सूचना मिली के ट्रांसपोर्ट नगर में आग लगी है फायर सर्विस मायापुर हरिद्वार यूनिट तुरंत घटनास्थल पहुंच कर देखा की आग एक झोपड़ी में लगी है,दमकल गाड़ी से पंपिंग कर आग को पूर्ण रूप से बुझाया। झोपड़ी मालिक राजपाल पुत्र महेंद्र की झोपड़ी में लगी थी, पूछने पर बताया कि घर के ऊपर बिजली की लाइन जा रही थी जिससे संभवत है शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। आग से घर में रखा सामान पंखा बिस्तर टीवी बर्तन आदि जल गए तथा झोपड़ी के बहार एक मोटरसाइकिल हीरो कंपनी की जलकर खत्म हो गई है। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस तथा चीता मौजूद थी। वही दूसरी ओर बीएचईएल के सेक्टर पांच के गैराज में पेंट होने आई कार में अचानक आग गई। देर रात किसी तरह आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक पूरी कार जलकर स्वाहा हो गई थी। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि शनिवार रात करीब 2 बजे सूचना मिली कि सेक्टर पांच खोखा मार्केट के पास गैराज में कार में आग लग गई है। सूचना मिलते ही मायापुर सर्विस फायर स्टेशन से दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। जानकारी जुटाने पर मालूम हुआ कि गैराज के मालिक शमशेर अली पुत्र युसूफ के पास कार डेंट पेंट के लिए आई थी जिसमें रात्रि में अचानक आग लग गई।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment