हरिद्वार। चारधाम यात्रा व कांवड़ मेला को स्थगित किये जाने के विरोध में टेªवल्स कारोबार से जुड़े प्रदर्शन कर अपना विरोध जतायेंगे। इस सम्बन्ध में गुरुवार को ट्रेवल्स कारोबारियों के लिए निकाले जाने वाले पैदल मार्च को सफल बनाने के लिए व्यापारियों ने कमर कस ली है। कांग्रेसियों ने बैठक कर चारधाम यात्रा शुरू कराने की मांग पर प्रदर्शन करने को लेकर चर्चा की। बुधवार को कनखल के कृष्णानगर स्थित मेयर कैंप कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि जनता की लड़ाई आखिरी तक लड़ी जाएगी। भाजपा सरकार ने अर्थव्यवस्था को चैपट करके रख दिया है। प्रदर्शन से सरकार को जगाने का कार्य किया जाएगा। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि होटल राही से शमशान घाट तक ट्रेवल व्यवसायियों के लिए पैदल मार्च निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्रेवल एसोसिएशन, गाइड एसोसिएशन और होटल एसोसिएशन भी प्रदर्शन में शामिल होगा। शासन प्रशासन होटल और ट्रेवल व्यवसायियों को राहत नहीं दे रहा है। हरिद्वार का व्यापारी बहुत त्रस्त है। दो वर्ष से ट्रेवल और होटल व्यापार ठप पड़ा हुआ है। लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। व्यापारी नेता सुरेश ठाकुर, पूर्व पार्षद अमन गर्ग ने कहा कि व्यापारियों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। रोजाना पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं। पार्षद राजीव भार्गव, नवेज अंसारी ने कहा कि सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण जनता परेशान है। लोगों का रोजगार बंद हो गया है। बैठक में पार्षद जफर अब्बासी, तहसीन अंसारी, बृजमोहन बड़थ्वाल, सुनील कुमार, कैश खुराना,प्रेम शर्मा, कुशलपाल, रजत कुमार, मनोज जाटव, सुमित भाटिया, नकुल महेश्वरी, वसीम सलमानी, नीटू शर्मा, संजीव सहगल, विकास चंद्रा, सतेंद्र वशिष्ठ, दीपक कोरी, गौरव शर्मा, पराग मिश्रा, जगदीप असवाल, नवाज अब्बासी, मुन्नालाल, विजय ठाकुर, हरद्वारी लाल, अमित राजपूत, दीपक कश्यप आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment