हरिद्वार। श्री विद्या कुंड आश्रम के अध्यक्ष महंत रामेंद्र बिहारी दास महाराज ने हिंदू परिवारों का धर्मांतरण कराए जाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। प्रैस को जारी बयान में महंत रामेंद्र बिहारी दास महाराज ने कहा कि पूरे देश में एक बड़ी साजिश के तहत विदेशी ताकतों की मदद से धर्मांतरण का जाल बिछाया जा रहा है। हिंदू परिवारों को बरगला कर जबरन मुस्लिम बनाया जा रहा है। जिस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि धर्मांतरण पर सख्त कानून लाया जाए। जिससे देश में किसी भी प्रकार से अराजकता का माहौल पैदा ना हो। जबरन धर्मांतरण की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। उत्तराखण्ड में भी धर्मांतरण की कई घटनाएं हो चुकी हैं। सोची समझी साजिश के तहत हिन्दुओं का धर्मांतरण कराया जा रहा है। सरकार को धर्मांतरण कराकर माहौल खराब करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण के जरिए समाज को बांटने का प्रयास किया जा रहा है। संत समाज इन प्रयासों का सख्त विरोध करेगा। जबरन धर्मांतरण की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए केंद्र व उत्तराखण्ड सरकार को कठोर कदम उठाने चाहिए। जबरन धर्मांतरण कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सख्त से सख्त कानून बनाया जाए। धर्मांतरण के खिलाफ संत समाज व हिंदू समाज द्वारा एकजुट होकर आंदोलन चलाया जाएगा। हिंदू हितों के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।
Comments
Post a Comment