हरिद्वार। जिला कारागार में तैनात बंदीरक्षक पर युवती ने बलात्कार का आरोप लगाया है। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि उक्त बंदीरक्षक ने अपने जन्मदिन पर उक्त युवती को बुलाया और पार्टी के दौरान कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी अश्लील वीडियों भी बना ली। बताया जाता है कि उक्त युवती जब दुष्कर्म के बाद रोने लगी,तो उक्त बंदीरक्षक ने कहा कि वह उससे प्यार करता है और उससे शादी करना चाहता है। उनके बाद पुलिसकर्मी लगातार लड़की का शोषण करता रहा। युवती का आरोप है कि उक्त बदीरक्षक यानि जेल सिपाही ने उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई और उसे वायरल करने की धमकी दी। मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल निवासी एक युवती ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करती है और रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में किराए के मकान में रहती है। रानीपुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र की रामधाम कॉलोनी में रहने वाली युवती मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली है। और एक कंपनी में काम करती है। युवती ने शिकायत देकर बताया कि रोशनाबाद पुलिसलाइन के पास रहने वाले वसीम आलम निवासी कोटद्वार से एक साल पहले उसकी जान पहचान हो गई थी जिसके बाद दोनों में प्रेम सबन्ध बन गए। युवती का आरोप है कि वसीम ने 8 जुलाई 2020 को अपने जन्मदिन के बहाने उसेकोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे शादी का झूठा झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया। युवती ने बताया कि पाँच जनवरी 2021 को वह गर्भवती हो गई तो आरोपी ने उसे गोली खिलाकर गर्भपात करवा दिया। इसके साथ ही आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि उसकी सगाई हो गई है और अब वह शादी नही कर सकता। वही धमकी दी कि वह उत्तराखण्ड पुलिस में है उसका कोई कुछ नही बिगाड़ सकता। इसके साथ ही पीड़िता के वीडियो व फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी। पीड़िता आरोप है कि पुलिस ने उसकी शिकायत नही सुनी तो कोर्ट में गई। रानीपुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपित सिपाही वसीम निवासी कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल के खिलाफ दुष्कर्म और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment