हरिद्वार। शिव शक्ति सेवा समिति के समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही समिति के पदाधिकारियों के द्वारा चण्डी घाट स्थित गौरीशंकर गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथी वियतनाम एंबेसी के एवं भारत, नेपाल, भूटान के राजदूत एचई फेम सान चाऊ सहित तीस सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल का अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा एवं बाबा हठयोगी ने बुके देकर व शाॅल ओढ़ाकर एवं भगवत गीता तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। निजी यात्रा पर हरिद्वार आए भूटान के राजदूत एचई फेम सान चाऊ के द्वारा भी शिव शक्ति सेवा समिति को एक लाख का चेक भेंट किया एवं पूजा अर्चना व हरकी पैड़ी पर गंगा आरती में शामिल हुए। इस दौरान समिति की और से राजदूत एचई फेम सान चाऊ को प्रोजेक्टर के माध्यम से समिति के द्वारा चलायी जा रही समाज सेवा की गतिविधियों से अवगत कराया गया। अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने वियतनाम से पहुंचे अतिथियों के समक्ष समिति की गतिवधियों से अवगत कराते हुए बताया कि वर्षो से समिति मलिन बस्तियों, कालोनियों व झुग्गी झोंपड़ी में निवास कर रहे गरीब, असहाय, निर्धन परिवारों के बच्चों को शिक्षित करने का काम किया जा रहा है। लगातार निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर समिति की सेवाएं प्रदान की जा रही है। इस अवसर पर भोला सिंह, ममता सेंगर, मुकुल बंसल, मुकेश शर्मा, श्याम, राजेश, पवन, डा.महेंद्र आहूजा, सुयश वालिया, संदीप सिंगला, पंडित अधीर कौशिक, जगदीश लाल पाहवा आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment