हरिद्वार। थाना पथरी क्षेत्रान्गर्त एक गांव में युवती ने युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस ने युवती के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पथरी पुलिस के अनुसार युवती के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसकी बेटी घर पर अकेली थी। मंगलवार को दोपहर के समय गांव सुल्तानपुर थाना लक्सर निवासी युवक फरमान युवती के घर के नजदीक रिश्तेदारी में आया था।घटना मंगलवार दोपहर लगभग एक बजे की बताई जा रही है। आरोप है कि युवती को अकेला देख वह किसी बहाने से उसे सराय जाने के लिये घर से ले गया। इस बीच आरोपी युवक युवती के साथ छेड़खानी करने लगा। आरोप है कि युवती ने छेड़खानी का विरोध किया तो युवक उसे खींचकर पास ही एक गन्ने के खेत में ले गया और युवती को डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि इस दौरान आरोपी युवक के साथ उसका दोस्त भी था। जो घटना के दौरान कुछ दूरी पर खड़ा था। युवती के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। दूसरी ओर मामले में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने भी तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी की मांग उठाई है। पथरी एसओ दीपक कठैत के अनुसार पीड़िता युवती के पिता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बुधवार शाम को मुखबिर की सुचना पर आरोपी फरमान को धनपुरा से गिरफ्तार कर लिया गया।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment