हरिद्वार। जल संस्थान की लापरवाही के कारण जगजीतपुर क्षेत्र मे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। हालात ये हैं कि जगजीतपुर वार्ड नंबर 55 में कार्तिक अपार्टमेंट की दो सप्ताह से सीवर लाइन चोक होने से सड़क पर गंदा पानी बह रहा है। इस संबंध में स्थानीय पार्षद व लोग जल संस्थान के अधिकारियों को कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सड़क पर बह रहे सीवर की बदबू से आसपास रहने वाले और सड़क से आने-जाने वाले लोगों का बुरा हाल हो रहा है। वार्ड नंबर 55 के पार्षद विकास कुमार ने बताया कि अधिकारियों को कई बार शिकायत कर चुके हैं। लेकिन जल संस्थान के अधिकारी समस्याओं का समाधान करने में पूरी तरह नाकाम सिद्ध हो रहे हैं। कई दिनों से सीवर का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। सीवर के गंदे पानी से लोगों को सडन बदबू से परेशानियों का सामना करना पड रहा हैं अधिकारियों को सूचित करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। वार्ड नंबर 56 के पार्षद उदयवीर सिंह चैहान ने बताया कि इस संबंध में जलसंस्थान गंगा अधिशासी अभियंता को कई बार लिखित में शिकायत कर चुके हैं। लेकिन अधिकारी कार्रवाई तो दूर, मौके पर जाकर समस्या को देखने तक नहीं आ रहे हैं।
Comments
Post a Comment