हरिद्वार। भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा. निरंजन मिश्र की गिरफ्तारी के विरोध में महाविद्यालय परिसर के बाहर धरना प्रदर्शन जारी रहा। धरने के समर्थन में अखण्ड परशुराम अखाड़ा ने सिंहद्वार से धरना स्थल तक रैली निकाली। अखण्ड परशुराम अखाड़ा के जिलाध्यक्ष अंकित शर्मा ने अखाड़े के सदस्यों के साथ मिलकर छात्रों का समर्थन कर कहा कि डा. निरंजन मिश्र की षड्यंत्रात्मक गिरफ्तारी निंदनीय है। मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि प्राचार्य की गिरफ्तारी में जो लोग भी संलिप्त है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। धरने को समर्थन देने आए एनएसयूआई के जिला महासचिव गौरव शर्मा ने कहा कि प्राचार्य को बिना जांच के गिरफ्तार किया जाना निंदनीय है। एनएसयूआई छात्रों की मांग का पूर्ण समर्थन करती है। बिहार सांस्कृतिक परिषद, बीएचईएल रानीपुर के पूर्व सचिव योगेंद्र पाण्डेय ने कहा कि प्राचार्य विद्वान, कर्मनिष्ठ, सरल स्वभाव, ईमानदार व्यक्तित्व के धनी हैं। षडयंत्र के तहत इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजना निंदनीय है। धरने स्थल पर मोहन भंडारी, उत्कर्ष वालिया, गौरव शर्मा, वसीम सलमानी, यगिक वर्मा, देवेश पंत, दीपक पांडे, गौरव, अंकित पंडित, आकाश चैधरी, ऋषभ महेंद्रु, मोनू राठी, आशु मलिक, मयंक राठौड़ आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment