हरिद्वार। ज्वालापुर में समस्याओं का निरीक्षण करने पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल को वार्ड 40 पीठ बाजार के पाषर्द सुहेल अख्तर ने नालों की सफाई, क्षति ग्रत पुलिया, क्षतिग्रस्त सड़कों पर होने वाले जलभराव आदि समस्याओं से अवगत कराते हुए जल्द समाधान कराने की मांग की। सुहेल अख्तर ने कहा कि वार्ड में नालों सफाई नहीं होने के कारण बरसात में सड़कों पर जलभराव होने से स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कटहरा बाजार व पीठबाजार में लंबे समय से जलभराव की समस्या बनी हुई हैं। सफाई नहीं होने से नालों में झाडि़यां उग आयी हैं। जिनमें जहरीले जंतु होने का भय बना रहता है। सुहेल अखतर ने कहा कि नालों की सफाई के लिए नाला गैंग का गठन कर बड़े नालों की सफाई अच्छी तरह से सफाई करायी जाए। नालों व नालियों की पुलिया भी क्षतिग्रस्त हैं। जिन्हे बार बार मांग करने के बावजूद ठीक नहीं कराया जा रहा है। दबाव में काम कर रहे नगर निगम के अधिकारी वार्डो की समस्याओं का संज्ञान नहीं ले रहे हैं। नगर निगम के अधिकारी बजट नहीं होने की बात कहकर पार्षदों द्वारा बतायी जाने वाली समस्याओं को टालने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त सड़कों व पुलिया का शीघ्र निर्माण कराया जाए। जिससे लोगों को समस्याओं से राहत मिल सके। नगर निगम के कुछ अधिकारी भेदभाव पूर्ण नीति अपना रहे हैं। जिसके चलते समस्याओं का कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समस्याओं का जल्द समाधान नहीं हुआ तो स्थानीय जनता को साथ लेकर नगर निगम आयुक्त कार्यालय पर धरना देने को मजबूर होंगे। सिटी मजिस्ट्रेट ने समस्याओं का जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान पीरू कुरैशी, राशिद कुरैशी गफ्फार कुरैशी, दिलशाद मंसूरी, आसिफ कुरैशी, राशिद सलमानी आदि स्थानीय लोग मौजूद रहे।
हरिद्वार। ज्वालापुर में समस्याओं का निरीक्षण करने पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल को वार्ड 40 पीठ बाजार के पाषर्द सुहेल अख्तर ने नालों की सफाई, क्षति ग्रत पुलिया, क्षतिग्रस्त सड़कों पर होने वाले जलभराव आदि समस्याओं से अवगत कराते हुए जल्द समाधान कराने की मांग की। सुहेल अख्तर ने कहा कि वार्ड में नालों सफाई नहीं होने के कारण बरसात में सड़कों पर जलभराव होने से स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कटहरा बाजार व पीठबाजार में लंबे समय से जलभराव की समस्या बनी हुई हैं। सफाई नहीं होने से नालों में झाडि़यां उग आयी हैं। जिनमें जहरीले जंतु होने का भय बना रहता है। सुहेल अखतर ने कहा कि नालों की सफाई के लिए नाला गैंग का गठन कर बड़े नालों की सफाई अच्छी तरह से सफाई करायी जाए। नालों व नालियों की पुलिया भी क्षतिग्रस्त हैं। जिन्हे बार बार मांग करने के बावजूद ठीक नहीं कराया जा रहा है। दबाव में काम कर रहे नगर निगम के अधिकारी वार्डो की समस्याओं का संज्ञान नहीं ले रहे हैं। नगर निगम के अधिकारी बजट नहीं होने की बात कहकर पार्षदों द्वारा बतायी जाने वाली समस्याओं को टालने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त सड़कों व पुलिया का शीघ्र निर्माण कराया जाए। जिससे लोगों को समस्याओं से राहत मिल सके। नगर निगम के कुछ अधिकारी भेदभाव पूर्ण नीति अपना रहे हैं। जिसके चलते समस्याओं का कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समस्याओं का जल्द समाधान नहीं हुआ तो स्थानीय जनता को साथ लेकर नगर निगम आयुक्त कार्यालय पर धरना देने को मजबूर होंगे। सिटी मजिस्ट्रेट ने समस्याओं का जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान पीरू कुरैशी, राशिद कुरैशी गफ्फार कुरैशी, दिलशाद मंसूरी, आसिफ कुरैशी, राशिद सलमानी आदि स्थानीय लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment