हरिद्वार। श्रीभगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय पर फर्जी दस्तावेज तैयार करने व षडयंत्र रचने के मामले में आरोपी प्रभारी प्राचार्य की जमानत याचिका प्रभारी सत्र न्यायाधीश भारत भूषण पांडेय ने खारिज कर दी है। बीते दिनों पुलिस ने आरोपी प्रभारी प्राचार्य निरंजन मिश्र को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था। शासकीय अधिवक्ता इंद्रपाल बेदी एवं वादी के अधिवक्ता सतीश दत्त शर्मा ने बताया कि 14 जून 2019 को प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के स्वामी रुपेंद्र प्रकाश ने कोतवाली ज्वालापुर में एक शिकायत देकर बताया था कि 17 नवंबर 1965 को संस्कृत साहित्य की विभिन्न शाखाओं की शिक्षा देने, सामाजिक सेवा व धर्म प्रचार आदि के लिए श्री भगवानदास संस्कृत महाविद्यालय की स्थापना हुई थी। जिसमें गुरुचरण दास, गोविन्द प्रकाश,स्वामी हंस प्रकाश, लाला भगवानदास कत्याल, हरेन्द्र कुमार कत्याल, नरसिंह दास सोन्धी व फूल स्याल को पदाधिकारी व सदस्य मनोनीत किया गया था। प्रबंधक कार्यकारिणी वर्ष 1965 से लेकर 1985 तक सुचारु रुप से कार्य करते हुए संचालन करती रही है। आरोप है कि आरोपी विनय बगाई, प्रोफेसर महावीर अग्रवाल,अजय चोपडा,डा.अरविन्द नारायण मिश्र, डा.शैलेन्द्र कुमार तिवारी व डा. भोला झा आदि ने आपस में षडयंत्र रचकर वर्ष 1985 से वर्ष 2018 तक महाविद्यालय की समिति के संविधान के विरुद्ध बिना किसी विधिक कार्यवाही के पदाधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर कर समिति को बदल दिया। आरोपियो ने षड्यंत्र रचकर व दस्तावेज में फर्जी तरीके से कूट रचना कर संस्था पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। सभी आरोपियों पर इससे अनैतिक लाभ प्राप्त करने के लिए संस्था को राज्य व केन्द्र सरकार से अनुदान प्राप्त करने के लिए पंजीकृत कराकर धन प्राप्त करने का आरोप लगाया था। केस के जांच अधिकारी नंदकिशोर ग्वाड़ी ने विवेचना के दौरान महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य निरंजन मिश्रा पुत्र स्व. सुखदेव मिश्र निवासी कनखल हरिद्वार को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया था। सोमवार को अवर न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आरोपी प्राचार्य की जमानत याचिका निरस्त कर चुके हैं। मामले की सुनवाई करने के बाद प्रभारी सत्र न्यायाधीश भारत भूषण पांडेय ने आरोपी प्रभारी प्राचार्य निरंजन मिश्रा की जमानत याचिका खारिज कर दी है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment