हरिद्वार। बीती देर रात से शनिवार सुबह तक हुई मूसलाधार बारिश के कारण शहर में कई स्थानों पर जबरदस्त जलभराव हो गया। मूसलाधार बारिश के कारण चंद्राचार्य चैक पर हुए जलभराव ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के दावों की पोल खोलकर रख दी। जोरदार बारिश के कारण भगत सिंह चैक पर भारी जलभराव के बीच एक निजी बस फंस गई। भारी बारिश के कारण शहर के कई गलियों, मोहल्लों में भी भारी जलभराव हुआ। कई स्थानों पर सड़कों पर खोदे गए गड्ढों में भी पानी भर गया। शुक्रवार की रात्रि से शनिवार की सुबह तक हुई मूसलाधार बारिश ने शहर की सड़कों और गली मोहल्लों को तालाब में तब्दील कर दिया। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक हरिद्वार में 125 एमएम बारिश दर्ज की गई। लगातार बरसात होने से शहर के सबसे व्यस्ततम चैराहा चंद्राचार्य के पास भी काफी जलभराव हो गया। भगत सिंह चैक पर जलभराव होने से रानीपुर मोड़ की तरफ से आए पानी के कारण बस खराब होकर फंस गई। इसके अलावा ज्वालापुर के चैक बाजार, पुरानी अनाज मंडी और चैहानान, कोतवाली रोड, पीठ बाजार, घोसियान, कैथवाड़ा आदि इलाकों में भी भारी जलभराव हो गया। जबकि कनखल के कृष्णानगर, लाटोवाली, विद्या विहार कॉलोनी के साथ ही मध्य हरिद्वार में प्रेमनगर आश्रम के सामने सड़क पर बारिश का पानी भर गया। जलभराव के बीच लोगों को सुबह आने-जाने में सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ी।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment