हरिद्वार । राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी रानीपुर चैक बाजार मंडल के सभी बूथों के स्वंयसेवकों के साथ एक कार्यशाला श्री रघुनाथ मन्दिर ज्वालापुर में संपन्न हुई। कार्यशाला में मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चैहान व जिला महामंत्री विकास तिवारी रहे। मुख्य वक्ता एवं प्रशिक्षक के रूप में भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने सभी का मार्गदर्शन किया व आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर रानीपुर विधायक ने कार्यशाला में उपस्थित सभी स्वंयसेवकों से कहा कि वह अपने-अपने बूथों में कोरोना के संबंध में जागरुकता बनाए रखें व कोविड के नियमों के प्रति सभी से सजग रहने को कहें। कार्यशाला का संचालन जिला सांस्कृतिक विभाग के संयोजक अभिनन्दन गुप्ता ने मंडल अध्यक्ष आशुतोष चक्रपाणि की अध्यक्षता में किया। इस कार्यशाला में मंडल महामंत्री आलोक चैहान, प्रिंस लोहट और अनिल शर्मा, पूनम चैहान, ड़ा वीरेंद्र चैधरी, सोशल मीडिया प्रभारी मनोज शर्मा, मीडिया प्रभारी मोहित शर्मा, किरन वर्मा, अंकुर पालीवाल, भगत सिंह, ललित कुमार, राजीव मोघा, राजीव चैहान, अनिल कौशिक, सविता मित्तल व मंडल के सभी पदाधिकारी,सभी पार्षदगण,बूथों के अध्यक्ष तथा स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment