हरिद्वार। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने शनिवार को मासिक अपराध समीझा बैठक में नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए निर्देशित किया। एसएसपी ने कहा कि नशा खोरी के खिलाफ अभियान चलाया जाए। रोशनाबाद स्थित पुलिस कार्यालय में अपराध समीक्षा बैठक में एसएसपी ने कहा कि कोतवाली और नारकोटिक्स सेल की टीम आपस में तालमेल बनाकर नशे के धंधेबाजों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करें। कहा कि जेल भेजे हुए उनके आरोपियों के खिलाफ गुण्डा एवं गैंगस्टर ऐक्ट की कार्रवाई की जाए। थानों में महिला फरियादियों की समस्याओं को महिला डेक्स के माध्यम से तत्काल निस्तारण किया गया। कहा कि पुलिस मुख्यालय से आने वाली शिकायतों का 15 दिवस के भीतर निस्तारण करते हुए प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ को अनुपालन से अवगत कराएं। जिससे की आम जनता को न्याय मिल सके। क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उनके सर्किल मे चल रहे लंबित केस को निस्तारण कराए। साथ ही 140 विवेचकों को टैब वितरित किए जा चुके हैं जिसमें अभी तक लगभग 100 विवेचकों द्वारा फार्म अपडेट किए गए हैं। निर्देशित किया कि सभी विवेचक टैब के माध्यम से ही विवेचनाओं का निस्तारण करें। कहा कि किसी भी प्रकार से समस्या होने पर पुलिस उपाधिक्षक संचार से परामर्श लेकर उसका निस्तारण करें। इससे पहले एसएसपी ने पुलिसकर्मियों की समस्याओं को देखते हुए मासिक सम्मेलन का आयोजन किया। इस दौरान एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, एसपी देहात परमेंद्र डोबाल, एसपी क्राइम प्रदीप राय, एएसपी सदर विशाखा अशोक, सीओ सिटी अभय सिंह, सीओ श्यामपुर विजेंद्र डोभाल आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment