हरिद्वार। श्री पंच अग्नि अखाड़े के पूर्व सभापति ब्रह्मलीन बापू गोपालानंद ब्रह्मचारी महाराज की पुण्यतिथि सभी 13 अखाड़ों के सानिध्य में मनाई गई। इस दौरान संत समाज ने जगजीतपुर स्थित श्री आद्यशक्ति महाकाली आश्रम में बापू गोपालानंद ब्रह्मचारी महाराज को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें महान संत बताया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन पूज्य गुरुदेव स्वामी गोपालानंद ब्रह्मचारी महाराज एक विद्वान एवं तपस्वी संत थे। जिन्होंने सदा ही भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में अपना जीवन व्यतीत किया और अनेकों सेवा प्रकल्पों के माध्यम से समाज को सेवा का संदेश प्रदान किया। ऐसे महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर युवा संतो को राष्ट्र की एकता अखंडता बनाए रखने में अपना योगदान प्रदान करना चाहिए। अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन बापू गोपालानंद ब्रह्मचारी महाराज एक दिव्य महापुरुष थे। जिन्होंने जीवन पर्यंत अखाड़ों की परंपराओं का निर्वहन करते हुए राष्ट्र को
Get daily news #HARIDWAR