हरिद्वार। रोड़ी बेलवाला में आयोजित स्वामी वामदेव के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में मंच पर जगह ना दिए जाने से नाराज हुए बाबा हठयोगी ने संत समिति के पदाधिकारियों पर आरोप जड़ते हुए कच्चा चिट्ठा खोलने की चेतावनी दी। रविवार को संत समिति की और से रोड़ी बेलवाला में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वामी वामदेव की मूर्ति का अनावरण किया। कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुंचे बाबा हठयोगी को सुरक्षाकर्मियों ने मंच पर जाने से रोक दिया। इससे बाबा हठयोगी नाराज हो गए और कार्यक्रम छोड़ कर चले गए। बाबा हठयोगी का कहना है कि हर चीज का एक प्रोटोकॉल होता है। जिसके तहत कार्यों को संचालित किया जाता है। संत समिति के पदाधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि संत समिति के पदाधिकारी संस्था को अपनी जेबी संस्था समझते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि संत समिति के नाम पर बड़ा खेल खेला जा रहा है। खासा नाराज बाबा हठयोगी ने कहा कि वह बहुत जल्द संत समिति के कारनामों का कच्चा चिट्ठा मीडिया के सामने खोलेंगे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment