हरिद्वार। पिछले कुछ दिनों से लापता चल रहे युवक की बरामदगी की मांग को लेकर भीम आर्मी ने कोवताली ज्वालापुर का घेराव किया। कोतवाली प्रभारी ने जल्द युवक को बरामद कर लेने का आश्वासन देकर भीम आर्मी कार्यकर्ताओं को शांत कराया। करीब दो सप्ताह पहले एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। पुलिस की छानबीन में सामने आया था कि युवक अपने दो साथी के साथ गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय कैंपस में देखा गया था। जब सिक्योरिटी गार्ड ने युवकों को टोका था तब वह भाग खड़े हुए थे। युवकों में से एक युवक उसी दिन से लापता चल रहा है। उसके कपड़े झाड़ियों से बरामद हुए थे। पुलिस उसके दोनों साथियों से भी पूछताछ कर चुकी है, पर युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका है। युवक का पता न चलने पर मंगलवार को आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह की अगुवाई में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने ज्वालापुर कोतवाली का घेराव किया। भीमआर्मी के घेराव की सूचना पर कोतवाली प्रभारी चंद्र चंद्राकर नैथानी मौके पर पहुंचे। भीमआर्मी कार्यकर्ताओं ने दोनों साथियों को बिना पूछताछ के छोड़े जाने का आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई। मांग कि की लापता युवक जल्द से जल्द बरामद किया जाए। कोतवाली प्रभारी चंद्रचंद्राकर नैथानी ने बताया कि युवक को तलाश कर रहे हैं।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा
Comments
Post a Comment