हरिद्वार। ऋषिकेश में आयोजित उत्तराखण्ड स्टेट मार्शल आट्र्स चैंपियनशिप में हरिद्वार के आशीहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्टस के खिलाड़ियों ने 6 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्राॅन्ज मेडल सहित कुल बीस पदक हासिल किए। चैंपियनशिप में उत्तराखंड के 300 खिलाड़यों ने प्रतिभाग किया। हरिद्वार के अशीहारा कराटे मिक्स मार्शल आट्र्स की और से 25 खिलाड़यों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। आशीहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्टस के स्टेट चीफ अमित कुमार चैधरी ने बताया कि प्रतियोगिता में लक्ष्य बर्धन, ने किक बॉक्सिंग और गेपलिंग में गोल्ड मेडल हासिल किया। अभिनव किशोर ने किक बॉक्सिंग में गोल्ड, ,प्रगति सिंह ने गोल्ड ,अनिमेष कुमार ने गोल्ड,, शौर्य गोल्ड बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। यश पाठक, अवनि, अंकित सैनी, अवनि बिष्ट कराटे, अनुश्रुत किक बाॅक्सिंग, हृषित कुमार पाली किक बाॅक्सिंग, निहाल शर्मा किक बॉक्सिंग हर्षित सिंह किक बाॅक्सिंग और अबिनव किशोर ने सिल्वर मेडल जीता। ब्रॉन्ज़ मेडल के नाम इस प्रकार है आंशिक पुंडीर,कराटे, आंशिक नेगी कराटें, बिनेक कुमार किक बॉक्सिंग, अविराज किक बोक्सिन, आदित्य कुमार किक बाॅक्सिंग और अंकित किक बाॅक्सिंग ने ब्रॉन्ज़ मेडल पर कब्जा किया। श्रेयशी भारद्वाज, आरुषि पुंडीर, सुमित कुमार, कुलश्रेष्ट, और ऋषभ बिष्ट ने भी प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में 20 पदक जीतकर हरिद्वार और क्लब का नाम रोशन करने वाले खिलाड़यों का क्लब के सदस्यों और टीम मैनेजर ने स्वागत किया। प्रतियोगिता के दौरान क्लब के कोच आशीहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट के उत्तराखंड चीफ अमित कुमार चैधरी को सम्मानित किया गया। अमित कुमार चैधरी ने कहा कि कड़ी मेहनत से किसी भी मुकाम का पाया जा सकता है। इस दौरान श्वेता चैधरी, नीतू पुंडीर, सुषमा रानी, डा.दीपेश प्रसाद, किशोर, जयप्रकाश शर्मा, राजमती देवी और दिनेश आदि मौजद रहे।
Comments
Post a Comment