हरिद्वार। पंडित पूर्णानंद तिवारी लॉ कॉलेज में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सिविल जज सीनियर डिविजन अभय सिंह द्वारा एलएलबी एवं बीए एलएलबी के छात्र छात्राओं को विधि की विशेष जानकारियां दी गई। जिसमें मुख्यतः जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की स्थापना, कार्य शक्तियां एवं विभिन्न प्रावधानों के बारे में छात्र छात्राओं को अवगत कराया गया साथ ही स्थाई लोक अदालत का गठन एवं उसके कार्यों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। छात्र-छात्राओं को विभिन्न कानूनी प्रावधानों को कैसे लागू किया जाता है उनकी बारीकियों स भी अवगत कराय। कॉलेज के प्रबंधक कमल शर्मा ने छात्र-छात्राओं को आशीर्वचन देते हुए कहा कि छात्र-छात्राएं समाज के प्रति अपने कर्तव्य को ध्यान में रखते हु भविष्य में अच्छे अधिवक्ता व जज की भूमिका निभाएंगे। प्राचार्य अशोक कुमार तिवारी ने शिविर के आयोजन के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का आभार व्यक्त करते हुए कि कानून का ज्ञान समाज के लिए व समाज के विकास के लिए अति आवश्यक है। इसलिए सभी को कानून की बारीकियों का ज्ञान होना चाहिए। विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम से छात्रों को अवश्य लाभ होगा। इस दौरान रमन सैनी एडवोकेट एवं कॉलेज की शिक्षिकाएं शीतल चैहान, दिव्यांशा भारद्वाज, अदिति, रोहिणी आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment