हरिद्वार। गायत्री तीर्थ शान्तिकुंज हरिद्वार में 10 दिवसीय एनसीसी शिविर का रविवार को समापन के अवसर पर कैडेटों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों की मन मोह लिया। कैडेटों ने कैम्प कमांडेंट द्वारा मैडल,ट्राफी प्राप्त की। कैम्प कमाडेण्ट कर्नल पीएस सिकरवार ने बताया कि दस दिन चले इस वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कैडेट्स ने योगा, ड्रिल, मैप रीडिंग, एवं एफसीबीसी का प्रशिक्षण ग्राउन्ड पर दिया गया। इसके अलावा प्री-आरडीसी में भाग लेने वाले कैडेटों का ड्रिल का प्रशिक्षण भी दिया गया तथा इस कैम्प के दौरान प्री-आरडीसी कैडेटों का चयन भी किया गया। चयन किए गए कैडेटस प्री-आरडीसी-प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय में अपना प्रदर्शन कर आरडीसी 2022 में उत्तराखण्ड निदेशालय की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगे। कैम्प के दौरान कैडेटों को फायरिंग का भी प्रशिक्षण दिया गया तथा इस कैम्प के दौरान स्वच्छ भारत अभियान के तहत कैडेटों के द्वारा कैम्प एरिया मे सफाई अभियान चलाया जिसमे कैडेटों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा इस कैम्प के दौरान सर्तकता सप्ताह के तहत कैडेटों को सच्चाई एवं इमानदारी के मार्ग पर चलने हेतु शपथ दिलाई गई। कैम्प के अन्तिम दिन समापन समारोह के अवसर पर दस दिनों तक चलाए गए इस शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओ में भाग लेने वाले कैडेटस को मैडल,ट्रॉफी प्रदान की गई। कैंप समापन के अवसर पर कैम्प कमांडेंट कर्नल पीएस सिकरवार, डिप्टी कैम्प कमांडेंट कर्नल डीबी राना, मेजर सरिता परिहार, कैप्टन राकेश भूटानी, ले. लखवन्दिर सिह, तृतीय अधिकारी आशा सिंह एवं समस्त पीआई स्टाफ उपस्थित रहे ।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment