हरिद्वार। आश्वासन के बाद भी कैबिनेट बैठक में मानदेय नहीं बढ़ाए जाने से नाराज आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रांतीय आह्वान पर आर्य नगर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में धरना प्रदर्शन व अनशन किया। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने आरोप लगाया कि मानदेय बढ़ाए जाने को लेकर उत्तराखण्ड आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ द्वारा लंबे समय से आंदोलन किया जा रहा है। इस दौरान विभागीय मंत्री तथा अधिकारियों से कई दौर की वार्ता भी हो चुकी है। मुख्यमंत्री की और से 28 अक्तूबर को संपन्न हुई कैबिनेट बैठक में मानदेय बढ़ाए जाने का प्रस्ताव लाने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन बैठक में मानदेय बढ़ाने व अन्य मांगों को लेकर प्रस्ताव नहीं लाया गया। जिससे प्रदेश की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों में रोष है। आंगनवाड़ी संघ की प्रदेश मंत्री यशोदा सिंह व जिला मंत्री चित्रा शर्मा ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की मांगे नही माना जाना महिला शक्ति का अपमान है। यदि मानदेय बढ़ाने सहित अन्य मांगों को सरकार ने जल्द पूरा नहीं किया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा तथा भूख हड़ताल का रास्ता अपनाने से भी पीछे नहीं हटेंगी। इस दौरान मनीषा जैन, रश्मि शर्मा, कुसुम, रंजना शुक्ला, अर्चना, रुकमणी, सोनिया बब्बर, सुमन लता, राजकुमारी, भागवती जोशी, सारिका, विमला, राजेश आदि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां शामिल रही।
Comments
Post a Comment