हरिद्वार। मेला अस्पताल में अब ऑक्सीजन की कमी या सिलेंडर देरी से पहुंचने की आशंका से मरीजों की जान आफत में नहीं आएगी। जल्द ही अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट शुरू होने वाला है। सीएमएस ने बताया कि 900 और 200 एमपीएल क्षमता के दो ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट मेला अस्पताल में लगाने का काम प्रगति पर है। बताया कि जल्द ही यह सुविधा मेला अस्पताल में आने वाले मरीजों को मिलनी शुरू हो जाएगी। कोरोना संक्रमण के दौरान कोरोना से संक्रमित मरीजों का ऑक्सीजन ग्राफ काफी नीचे पहुंच गया था। संक्रमण के दूसरे चरण में लोगों को ऑक्सीजन की किल्लत से दो-चार होना पड़ा था। इतना ही नहीं कोरोना संक्रमित बहुत से मरीजों को ऑक्सीजन की कमी के कारण अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था। लेकिन केंद्र और राज्य की सरकारें कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अलर्ट मोड़ पर आ चुकी है। हरिद्वार के मेला अस्पताल में भी ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट को लगाने के काम ने गति पकड़ ली है। सीएमएस डॉक्टर राजेश गुप्ता ने बताया कि मेला अस्पताल में 900 और 200 लीटर प्रति मिनट क्षमता के दो ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाए जाने हैं। उन्होंने बताया कि मेला अस्पताल में लगने वाले इस ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट से आने वाले भविष्य में मरीजों एवं उनके तीमारदारों को काफी सहूलियत मिलेगी।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment