हरिद्वार। त्रिपुरा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हरिद्वार के कार्यकर्ताओं के ऊपर हुए हमले के विरोध में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हरिद्वार इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा जिहादियों का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के ऊपर हमला होने को लेकर विद्यार्थी परिषद ने निंदनीय घटना बताई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद त्रिपुरा सरकार से निवेदन करती है कि उक्त दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर सजा दी जाए। इस दौरान प्रमुख गीतेंद्र सैनी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद त्रिपुरा में हुई इस घटना का पुरजोर विरोध करता है और दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग करता है। नगर मंत्री अमन कुशवाहा ने कहा अगर जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। इस दौरान अरुण राही,चर्चित बालियान,राहुल शर्मा, अमन कुशवाहा,संदीप सिंह बोरा,अखिलेश डबरालसैनी,भानु प्रताप आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment