हरिद्वार। नगर निगम के वार्ड नंबर 56 जगजीतपुर के पार्षद उदयवीर सिंह चैहान ने मातृ सदन रोड स्थिति दलित बस्ती में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर उद्घाटन किया। पार्षद उदयवीर सिंह चैहान ने कहा कि क्षेत्र के लोगों द्वारा लंबे समय से सामुदायिक भवन निर्माण कराने की मांग की जा रही थी। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा आपसी सहयोग से भवन का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण पूरा होने पर लोगों को विवाह समारोह व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन करने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि सामुदयिक भवन निर्माण के लिए नगर निगम से सहयोग दिलाने का वे पूरा प्रयास करेंगे। इस संबंध में जल्द ही मेयर अनिता शर्मा से वार्ता करेंगे।उदयवीर सिंह चैहान ने कहा कि धार्मिक, सांस्कृतिक आयोजन भी ग्रामीण कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बिना भेदभाव के विकास में विश्वास रखती है। अजय दास महाराज ने कहा कि स्थान की कमी के चलते लोगों को विवाह समारोह आदि आयोजन करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। भवन निर्माण पूरा होने पर सभी को सहूलियत होगी। इस अवसर पर जयपाल सिंह, अजीत, दीपक, जोली, रामपाल, महेंद्र, सुरेंदर, वीरसिंह, राजेश, सतपाल, लोकेश, रविंदर,गोपाल, राकेश अनिल रकम सिंह फूलसिंह, सुरेश, भगवान दाई, रामकली, फूलकली, सुनीता,गीता, सविता आदि लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment