हरिद्वार। शिवसेना के मुंबई से सांसद गजानंद कीर्तिकर के हरिद्वार पहुंचने पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने फूलमालाएं पहनाकर व शाॅल ओढ़ाकर स्वागत किया। सिडकुल स्थित होटल में स्वागत के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद गजानंद कीर्तिकर ने कहा कि कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी रीति नीतियों का प्रचार प्रसार करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता जनता की समस्याओं का समाधान करने में अपना सहयोग दें। महाराष्ट्र में शिवसेना की अगुवाई वाली महाविकास अघाड़ी सरकार जनसरोकारों को पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार धर्मनगरी में पूरे देश से लोग गंगा स्नान के लिए आते हैं। मा गंगा सभी का कल्याण करती है। स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से अमरदीप मुनिया, रवि बख्शी, आबाद कुरैशी, राकेश सैनी, कार्तिक बाटला, दिलशाद कुरेशी, इसरार मंसूरी, इस्तकार, नजीम कुरैशी आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।
Comments
Post a Comment