डीआईजी ने मासिक अपराध समीक्षा के दौरान कोरोना संक्रमण को लेकर दिए खास निर्देश
हरिद्वार। डीआईजी-एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने अधीनस्थों को कोरोना संक्रमण के मददेनजर चैकस रहने के साथ-साथ क्षमतावर्धक खानपान अपनाने की नसीहत दी। जिला पुलिस लाइन कैंपस में आयेाजित मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान पुलिस कप्तान डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने अधीनस्थों को कहा कि कोरोना संक्रमण को बिलकुल भी हल्के में नहीं लेना है। डाॅ0 रावत ने आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टीगत क्षेत्र में कानून एंव शान्ति व्यवस्था प्रभावित होने की पूर्ण सम्भावना रहती है छोटे छोटे झगड़े एंव अन्य मामले बड़ा रुप ले लेते हे जिससे कि तनाव की स्थिति पैदा होने कि सम्भावना रहती है जिस हेतु सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी,थानाध्यक्ष शान्ति व्यवस्था के दृष्टीगत अपने अपने भ्रमणशील रहेंगे तथा हल्का एंव बीट कान्सटेबल अपने क्षेत्रों में छोटे छोटे अपराधों पर सतर्क दृष्टी रखते हुए उसकी सूचना अपने उच्चाधकारियों को समय से देना सुनिश्चित करेंगे। जनपद में कतिपय जघन्य अपराधों में अनावरण ना हो पाने पर थानाध्यक्ष पथरी व थानाध्यक्ष बहादराबाद को टीम गठित कर सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में अभियोगों का अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया। बरामद माल की रिकवरी कम होने पर क्षेत्राधिकारी श्यामपुर एवं थानाध्यक्ष श्यामपुर को निर्देशित किया गया कि वो थाना स्तर पर टीम गठित कर माल की अधिक रिकवरी करते हुए अनुपालन से अवगत कराएं। जनपद में वाहन चोरी की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए जनपद के सभी क्षेत्राधिकारीध्,थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि अपने अपने क्षेत्रों में टीमें गठित कर आवश्यक कार्यवाही करें। वैसे मासिक अपराध गोष्ठी में कोरोना संक्रमण का मुददा छाया रहा। हर पुलिसकर्मीको खुद को फिट रखने के साथ साथ पौष्टिक खानपान पर विशेष तौर पर ध्यान देने की आवश्यकता है। ड्यूटी पर आने जाने के दौरान भी एहतियात बरतना है और कोरोना संक्रमण से बचाव की गाइडलाइन को भी पूरी तरह से फॉलो करना है। पुलिस कप्तान ने अधीनस्थों से कोरोना संक्रमण के मददेनजर जांच कराने की बात पर जोर दिया। सर्दी के सीजन एवं कोहरे को देखते जिले में गश्त व्यवस्था प्रभावी करने की बात पुलिस कप्तान कहते हुए बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने की को कहा। विधानसभा चुनाव को देखते हुए पूर्व में चली आ रही रंजिशों को लेकर मौजूदा स्थिति पर निगाह रखने की बात कही और बीट कांस्टेबल को पूरी तरह से सक्रिय कर देने के निर्देश दिए। पुलिस कप्तान ने एसओ पथरी एवं बहादराबाद को अनसुलझी घटनाओं को जल्द से जल्द खुलासा करने को कहा। चोरी की घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए पुलिस कप्तान ने राजपतत्रित अधिकारियों से भी इस मामले पर टीम वर्क की सलाह दी। मंगलौर, ज्वालापुर एवं झबरेड़ा में बलवे के मामले में कार्रवाई न होने पर पुलिस कप्तान खफा दिखे, उन्होंने निर्देश दिया कि जल्द से जल्द आरोपियेां की गिरफ्तारी होनी चाहिए। एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने लंबित विवेचनाओं को पंद्रह दिन के अंदर निस्तारित कर देने की बात कही। बोले कि सड़क दुर्घटनाओं की रेाकथाम के लिए तेज गति में वाहन दौड़ाने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। बैठक में एसपी यातायात पीके राय, एसपी देहात परमेंद्र डोबाल, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह समेत जिले के राजपत्रित अफसर, एसओ इंस्पेक्टर सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment