हरिद्वार। राज्य में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद अचानक प्रशासनिक अमला भी सक्रिय हो गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देख स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। यही वजह है कि सोमवार को रेलवे स्टेशन पर बाहर से आने यात्रियों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट चेक करने के लिए विभाग की टीम तैनात रही। रिपोर्ट न दिखाने वाले यात्रियों की कोरोना जांच भी की जा रही थी। वहीं कोरोना के केस बढ़ने के बाद वैक्सीनेशन सेंटर पर भी लोगों की भीड़ बढ़ गई है। कोरोना संक्रमण का खतरा राज्य में फिर बढ़ने लगा है। हाल ही में जहां देहरादून में आठ आईएफएस अफसर कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। वहीं राष्ट्रपति की सुरक्षा में आए कई पुलिसवाले भी कोरोना संक्रमित निकले थे। वहीं केंद्र ने कोरोना के बढ़ते खतरे के देखते हुए राज्यों में कड़े नियम लागू करने के दिशा निर्देश जारी किए हैं। हरिद्वार में भी स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। सोमवार को हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर बाहर से आने वाली ट्रेनों के यात्रियों को रोककर उनकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट के अतिरिक्त वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र की जांच की गई। जिस यात्री के पास रिपोर्ट और प्रमाणपत्र नहीं था उसकी एंटीजन कोरोना जांच की गई। हलांकि रेलवे स्टेशन पर तैनात स्वास्थ्य विभाग की टीम जितनी ज्यादा सक्रिय दिखी, उतनी ही बस स्टेशन पर विभाग लापरवाह दिखा। मौके पर मात्र एक स्वास्थ्य कर्मी की तैनाती की है वह भी मोबाइल पर व्यस्त दिखाई दिया।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment