हरिद्वार। शिवालिकनगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने नगरपालिका कार्यालय में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) सबके लिए आवास कैंप का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि देश में कोई भी व्यक्ति बिना आवास का न रहे और सबका अपना आवास हो। उसी के तहत सोमवार को इस कैंप का आयोजन नगरपालिका कार्यालय में किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आने वाले सभी लाभार्थिों से आग्रह है कि वह नगरपालिका कार्यालय में आकर अपना पंजीकरण अवश्य करा लें और ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ लें। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी चंद्रशेखर शर्मा, नगर पालिका कर्मचारी प्रथम चैहान, नीरज, भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, अंशुल शर्मा, गौरव गुर्जर, अमित भट्ट ,नवीन भट्ट आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment