हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने मनसा देवी मंदिर में दर्शन करने आए यूपी के बिजनौर निवासी श्रद्धालु के दो मोबाईल फोन चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से श्रद्धालु के दोनो मोबाईल फोन के अलावा डेढ़ लाख रूपए कीमत के एप्पल मोबाईल फोन, पैंतीस हजार रूपए कीमत के रेडमी नोट 8प्रो मोबाईल फोन भी बरामद हुए हैं। शुक्रवार को गा्रम शाह अलीपुर नीचल पो.शेरकोट जिला बिजनौर यूपी निवासी दलवीर सिंह ने मनसा देवी मंदिर में दर्शन के दौरान उनके दो मोबाईल फोन चोरी करने के संबंध में नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज करायी थी। मुकद्मा दर्ज करने के बाद चोर की तलाश में लगी नगर कोतवाली की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर हिलबाई पास मार्ग से गुलफाम निवासी असालत नगर (बग्गा) थाना मैनाठोर मुरादाबाद यूपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से बिजनौर निवासी श्रद्धालु के मनसा देवी मंदिर में दर्शन के दौरान चोरी किए गए दो मोबाईल फोन के अलावा सोलन हिमाचल प्रदेश निवासी कार्तिक दत्त शर्मा का एप्पल कंपनी का तथा कैथल हरियाणा निवासी नीरज कुमार का रैडमी नोट 8प्रो कंपनी का कीमती मोबाईल फोन भी बरामद हुआ। बरामद फोन को उनके मालिकों को सौंप दिया गया। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत, एसआई बिजेंद्र सिंह कुंमांई, कांस्टेबल अनिल भण्डारी व मोहित कुमार शामिल रहे।
हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने मनसा देवी मंदिर में दर्शन करने आए यूपी के बिजनौर निवासी श्रद्धालु के दो मोबाईल फोन चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से श्रद्धालु के दोनो मोबाईल फोन के अलावा डेढ़ लाख रूपए कीमत के एप्पल मोबाईल फोन, पैंतीस हजार रूपए कीमत के रेडमी नोट 8प्रो मोबाईल फोन भी बरामद हुए हैं। शुक्रवार को गा्रम शाह अलीपुर नीचल पो.शेरकोट जिला बिजनौर यूपी निवासी दलवीर सिंह ने मनसा देवी मंदिर में दर्शन के दौरान उनके दो मोबाईल फोन चोरी करने के संबंध में नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज करायी थी। मुकद्मा दर्ज करने के बाद चोर की तलाश में लगी नगर कोतवाली की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर हिलबाई पास मार्ग से गुलफाम निवासी असालत नगर (बग्गा) थाना मैनाठोर मुरादाबाद यूपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से बिजनौर निवासी श्रद्धालु के मनसा देवी मंदिर में दर्शन के दौरान चोरी किए गए दो मोबाईल फोन के अलावा सोलन हिमाचल प्रदेश निवासी कार्तिक दत्त शर्मा का एप्पल कंपनी का तथा कैथल हरियाणा निवासी नीरज कुमार का रैडमी नोट 8प्रो कंपनी का कीमती मोबाईल फोन भी बरामद हुआ। बरामद फोन को उनके मालिकों को सौंप दिया गया। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत, एसआई बिजेंद्र सिंह कुंमांई, कांस्टेबल अनिल भण्डारी व मोहित कुमार शामिल रहे।
Comments
Post a Comment