हरिद्वार। भारत मातापुरम एवं उतरी हरिद्वार में सीवर लाइन न डाले जाने से नाराज संतों ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है। संतों का कहना है कि महाकुंभ बीते जाने के कईं महीने बाद भी उत्तराखंड पेयजल निगम (गंगा) के अधिकारियों की लापरवाही के चलते क्षेत्र में सीवर लाइन डालने का कार्य आज तक शुरु नहीं हो पाया है। शुक्रवार को महामंडलेश्वर हरीचेतनानंद के नेतृत्व में कईं संत और स्थानीय लोग उत्तराखंड पेयजल निगम (गंगा) के परियोजना प्रबंधक आरके जैन से मुलाकत करने के लिए पहुंचे। यहां पर संतों ने महाकुंभ निकल जाने के कईं महीने बाद भी भारत माता पुरम एवं उतरी हरिद्वार में सीवर लाइन न डाले जाने पर कड़ी नाराजगी जताई और जल्द से जल्द क्षेत्र में सीवर लाइन डालने का कार्य शुरु न कराए जाने पर विधानसभा के चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी। परियोजना प्रबंधक आरके जैन ने संतों से मुलाकत के दौरान आश्वासन दिया कि जल्द ही टेंडर निकालकर सीवर लाइन डलवाने का कार्य शुरु किया जाएगा। महामंडलेश्वर हरीचेतनानंद ने बताया कि भारत माता पुरम एवं उतरी हरिद्वार में अभी तक सीवर लाइन न डाले जाना दुर्भाग्य की बात है। कहा कि यदि सीवर लाइन डलवाने का कार्य जल्द शुरु नहीं किया गया तो संत चुनाव का बहिष्कार करने के लिए बाध्य होंगे।इस अवसर पर श्रीमहंत हनुमान दास, श्रीमहंत राजेंद्र दास, महामंडलेश्वर नवल किशोर दास, श्रीमहंत धनेश्वर दास, अशोक कुमार तिवारी, नरेश गिरी, गीता, नीरु, रेनू एवं भारत माता पुरम के लगभग समस्त निवासी मौजूद थे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment