हरिद्वार। बहादराबाद पुलिस ने गुरुवार रात चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक की बाइक को सीज कर दिया। युवक खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट से जेल भेज दिया है। गुरुवार रात पुलिस पुलिस ने चैकी शांतरशाह के निकट चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान बाइक सवार युवक पुलिस चैकिंग को देखकर भागने लगा। पुलिस ने कुछ दूरी पर उसको पकड़ लिया। तलाशी लेने पर युवक की जेब से स्मैक की पुड़िया बरामद हुई। बहादराबाद पुलिस की सूचना पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारियों (सीओ) की मौजूदगी में स्मैक की माप तोल की गई। थाना प्रभारी रणवीर सिंह चैहान ने बताया कि इकराम पुत्र अकबर निवासी भारापुर भौरी से 10 ग्राम स्मैक, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुई है। युवक के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल जांच के बाद कोर्ट ने जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में कांस्टेबल अंकित कुमार, सुनील चैहान, देशराज, पूरणदानू, रियाज आदि शामिल रहे।
Comments
Post a Comment