हरिद्वार। शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि आईएमसी चैक पर ऑटो स्टैंड का निर्माण कराया जाएगा। ऑटो में बैठने से पहले यात्री को प्रति किलोमीटर के हिसाब से रेट लिस्ट दी जाए। ताकि किराए को लेकर कोई कहासुनी न हो। शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने नवोदय नगर आईएमसी चैक ई-रिक्शा स्टैंड मालिक, चालक कल्याण समिति के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि आईएमसी चैक संवेदनशील चैक है। यहां सुरक्षा को लेकर खास ध्यान देने की जरूरत है। नवनियुक्त यूनियन अध्यक्ष नंदन सिंह मुड़ेला ने कहा कि ऑटो चालक अपनी जिम्मेदारी समझे और शराब पीकर वाहन ना चलाएं। उन्होंने कहा कि कोई ऑटो चालक शराब पीकर या मनमानी कर झगड़ा करता है तो वह उसका कभी साथ नहीं देंगे। दीपक नौटियाल ने कहा कि यात्रियों के साथ सही व्यवहार से ही ऑटो चालकों की आमदनी भी सुधरेगी। इस दौरान मनीष चैहान, पंकज कुमार, चंद्र प्रसाद जोशी, दिनेश पांडे, भवानी शंकर, महिपाल सिंह, अमित शर्मा, राधेश्याम, दिनेश कुमार आदि ऑटो चालक मौजूद रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment