हरिद्वार। श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक के संयोजन में रोशनाबाद स्थित जिला कारागार में सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान भजनों की प्रस्तुति पर कैदी भक्तिरस में सराबोर होकर झूमते रहे। इस अवसर पर पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि जेल अधीक्षक मनोज आर्य कैदियों के व्यवहार में सुधार और उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। उनका सहयोग करते हुए नववर्ष की पूर्व संध्या में जेल में सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों से मन में स्वच्छ विचारों का उदय होता है। सुन्दर काण्ठ का श्रवण करने से अवश्य ही कैदियों के विचारों में परिवर्तन होगा और सजा पूरी करने के बाद वे समाज की मुख्यधारा में सम्मिलित होकर देश, प्रदेश व समाज के विकास में योगदान देंगे। निरंजनी अखाड़े सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज ने कहा कि सत्संग का व्यक्ति के विचारांे पर सदैव सकारात्मक प्रभाव होता है। सुन्दर काण्ड का श्रवण करने से कैदियों को सद्बुद्धि प्राप्त होगी और वे अपराध का मार्ग छोड़कर सद्मार्ग पर चलेंगे। जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने पंडित अधीर कौशिक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से अवश्य ही कैदियों के व्यवहार और और विचारों में परिवर्तन आएगा। इस दौरान पंडित पवन कृष्ण शास्त्री, मनीष, आकाश, राहुल शर्मा आदि भी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment