हरिद्वार। कांग्रेस नेता महेश प्रताप सिंह राणा ने कार्यकर्ताओं के साथ न्यू शिवालिक नगर को पीएसी रोड ज्वालापुर से जोड़ने वाले सूखी नदी के रपटे पर पुल निर्माण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। धरने को संबोधित करते हुए महेश प्रताप राणा ने कहा कि सुभाषनगर पीएसी मार्ग एवं शिवालिक नगर को जोड़ने वाले मार्ग पर सूखी नदी में बने रपटे के निर्माण की सुध नहीं ली जा रही है। रात दिन लोगों की आवाजाही इस मार्ग से होती है। कई बार वाहन दुघर्टनाएं हो चुकी हैं। रपटे से गंदा पानी बहता है। लोगों को केमिकल युक्त पानी से ही गुजरना पड़ता है। सूखी नदी में यह केमिकल एवं सीवर युक्त पानी आ रहा है। सुभाष नगर निवासियों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। विकास के दावे करने वाले रानीपुर विधायक आदेश चैहान इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। रानीपुर विधानसभा की जनता के लिए विकास कार्य नहीं किए जा रहे हैं। जिससे क्षेत्र के लोगों में नाराजगी बनी हुई है। महेश प्रताप राणा ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही कदम नहीं उठाए गए तो बड़ा आंदोलन स्थानीय विधायक एवं प्रशासन के खिलाफ किया जाएगा। जिसका खामियाजा उन्हें झेलना पड़ेगा। जनहित के मामलों में विधायक कोई रूचि नहीं दिखा रहे हैं। धरना देने वालों में अशोक उपाध्याय, मनीराम बागड़ी, सतेन्द्र वर्मा, मोहन राणा, पीएल कपिल, यूएन सिंह, एए खान, सत्यपाल शास्त्री, राजेंद्र श्रीवास्तव, राजीव युगल, हरीशंकर, चन्द्र शेखर, वीरेंदर शर्मा, शालू राठी, आर्यन वर्मा, लक्ष्य पटेल, गोविन्द सिंह, सुनील, राज कश्यप, गुरमीत सिंह आदि शामिल रहे।
Comments
Post a Comment