हरिद्वार। थाना कनखल प्रागण मे थाना परिसर में डीआईजी सह एसएसपी डाॅ.योगेन्द्र सिंह रावत ने पार्षदों,गणमान्य लोगो के साथ बैठक कर क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान जगजीतपुर क्षेत्र की जनता द्वारा अवगत कराया गया कि चैकी जगजीतपुर पर कानून व्यवस्था की दृष्टिगत पुलिस बल की काफी कमी है। लक्सर की ओर से हरिद्वार होते हुये देहरादून की तरफ को जाने वाला भारी ट्रैफिक के कारण कृष्णानगर से सिंहद्वार तक प्रति दिवस जाम लगा रहता है व सडक दुर्घटनाये होने की सम्भवनाये बनी रहती है जिसके सुझाव मे इनके द्वारा बताया गया कि यदि हम आने वाले ट्रैफिक को मातृ सदन के सामने से बने हुये पुल से होते हुये बैरागी कैम्प होकर शंकराचार्य चैक से आगे तिरछे पुल पर बाहर निकाला जाये तो इस समस्या से बचा जा सकता है। चैक बाजार के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप चैधरी के द्वारा बताया गया कि बाजार मे चोरी छुपे कुछ व्यापारियों के द्वारा अपने निजी लाभ के लिए चाईनीज मांझा को बैचा जा रहा है इसकी बिक्री पर प्रतिबन्ध लगाना चाहिए। क्षेत्र मे चल रहे नशे के कारोबार स्मैक गांजा को बन्द कराये जाने के सम्बन्ध मे अपील की है जिसके सुझाव मे उपस्थित पार्षद सुनील अग्रवाल के द्वारा बताया गया कि पुलिस के द्वारा नशे मे जिन अपराधियों को पकडा जाता है उनकी पैरवी के लिए आने वाले प्रतिष्ठ व्यक्तियों से लिखित रुप से लेना चाहिए कि वह दुबारा इस कारोबार मे लिफ्त नही होगा और यदि वह ऐसा नही करते है तो ऐसे व्यक्तियों को थाने पर आने की भी मनाही की जाये। पार्षद सुरेश शर्मा द्वारा बताया कि शाम के समय सतीघाट एंव आस पास के छोटे घाटों पर नशेडी लोग नशे का कारोबार करते रहते है,घाटों एव क्षेत्र मे पुलिस गश्त बढाई जानी चाहिए। व्यापारी अचिन कुमार द्वारा बताया गया कि बैरागी कैम्प मे एक स्थाई पुलिस चैकी खोली जानी अति आवश्यक है। समाजसेवी नितिन बालिया जगजीतपुर के द्वारा बताया गया कि जगजीतपुर मे स्थित शराब की दुकानों के आस पास खाली पडे प्लाटों मे शांम के समय शराब पीने वाले लोग प्लाटों मे अपने वाहने खडा करके शराब पीते रहते है जिससे आस पास की कालौनियों मे रहने वाली जन्ता को असुविधा उत्पन्न होती है सुझाव मे बताया गया कि उक्त क्षेत्र मे 5 स्कूल व 4 अस्पताल मौजूद है उक्त स्थान से शराब की दुकानों को अन्यत्र सिप्ट करायी जानी आवश्यक है। जनता द्वारा बताया गया कि बूढी माता के पास बनी वन विभाग की चैकी को उक्त स्थल से हटवा देना चाहिए। सुझाव मे बताया गया कि उक्त वन विभाग की चैकी को जगजीतपुर के आउटर जियोपोता मे जानी चाहिए।
Comments
Post a Comment