हरिद्वार। बहुचर्चित विवादित 56 बीघा भूमि प्रकरण आरोपी भू माफिया यशपाल तोमर और हत्या की धमकी देने के मामले में फरार उसके साले गजेंद्र को उत्तराखण्ड एसटीएफ ने शनिवार देर शाम गुरुग्राम (हरियाणा) से गिरफ्तार कर लिया है। बीती देर रात ही एसटीएफ की टीम आरोपी भू माफिया को ज्वालापुर कोतवाली ले आई। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। पिछले दिनों दिल्ली के प्रॉपर्टी डीलर भारत चावला ने बड़े भाई गिरधारी लाल चावला, भतीजे सचिन चावला, भू माफिया यशपाल तोमर एवं एक अन्य साथी आर्यन के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि उसकी रानीपुर झाल के पास 20 बीघा भूमि है, जिसका बैनामा सगे बड़े भाई के नाम कर देने का दबाव यशपाल तोमर बना रहा था और उसे गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी जा रही थी। डीजीपी के निर्देश पर पूरे मामले की जांच एसटीएफ को सौंप दी गई थी। वहीं कनखल थाने में पूर्व पालिकाध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता रहे पारस कुमार जैन के पुत्र तोष कुमार जैन ने भी यशपाल तोमर के खिलाफ घर में घुसकर हत्या की धमकी देने पर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस के मुताबिक शनिवार को आरोपी भू माफिया यशपाल तोमर के सेक्टर 53 गुरुग्राम हरियाणा में एक रेस्टोरेंट में अपने अधिवक्ताओं के साथ बैठक होने की सूचना मिली थी। इस पर यादवेंदर सिंह बाजवा, एसआई नरोत्तम बिष्ट की अगुवाई में एसटीएफ टीम ने रेस्टोरेंट में रेड कर आरोपी यशपाल तोमर को गिरफ्तार कर गुरुग्राम के थाने में अपनी आमद दर्ज कराई। जिसके बाद यशपाल तोमर को यहां कोतवाली ज्वालापुर लाया गया। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी भू माफिया यशपाल तोमर की गिरफ्तारी प्रॉपर्टी डीलर से रंगदारी मांगने और उसके साले गजेंद्र की गिरफ्तारी कांग्रेसी नेता तोष कुमार जैन के घर में घुसकर हत्या की धमकी देने के मामले में की गई है। दोनों को जेल भेज दिया गया है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment