हरिद्वार। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रैली निकालने पर लकसर से आजाद समाज पार्टी व राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के प्रत्याशियों व समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी तस्लीम अहमद व उनके समर्थकों अतर प्रधान, पार्टी अध्यक्ष महक सिंह, दीपक सेठपुर, राजू सहित 200 समर्थकों पर बिना अनुमति सुल्तानपुर क्षेत्र में रैली का आयोजन करने पर आदर्श आचार संहिता व कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर एसआई प्रेम प्रकाश शाह एफएसटी ए-3 द्वारा धारा 188 आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत थाना लकसर में मुकद्मा दर्ज कराया गया है। इसके अलावा राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के प्रत्याशी अजय वर्मा सहित राजेंद्र मेहंदीरत्ता, आशीष अग्रवाल, संजय वर्मा, तपन वर्मा सहित करीब 40 समर्थकों के खिलाफ बिना अनुमति लकसर मेन बाजार में रैली निकालने के आरोप में एसआई विनय मोहन द्विवेदी एफएसटी ए-2 द्वारा आदर्श आचार संहिता व कोविड गाईडलाईन्स के उल्लंघन का मुकद्मा दर्ज कराया गया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment